• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

महाराष्ट्र में बढ़ रहा कुष्ठ रोग, 5 साल में 83 हजार से ज्यादा केस

by NewsDesk - 16 Jan 24 | 336

मुंबई । भले ही कुष्ठ रोग को खत्म करने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन समाज में भय और गलतफहमी के कारण यह बीमारी खत्म नहीं हो पाई है। कोरोना संक्रमण के बाद इन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य (कुष्ठ एवं क्षय रोग) विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2023 के बीच 83,281 कुष्ठ रोगियों का पंजीकरण किया गया है। इसमें पुरुष मरीजों की संख्या 38,200 है, जबकि महिला मरीजों की संख्या 45,081 है. हालांकि महाराष्ट्र में इससे किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त निदेशक डाॅ. सुनीता गोलाइत (कुष्ठ एवं यक्ष्मा) कहती हैं कि इस वर्ष चलाये गये कुष्ठ सर्वेक्षण अभियान में जो कुष्ठ रोगी सामने नहीं आये थे, उनका रिकार्ड पहले दर्ज किया गया था. यह घर-घर सर्वेक्षण के माध्यम से संभव हुआ। नैदानिक ​​परीक्षणों और चिकित्सा निदान ने कुष्ठ रोगियों का पता लगाना संभव बना दिया है। चंद्रपुर, गढ़चिरौली, नंदुरबार जैसे उन क्षेत्रों में भी जहां पलायन अधिक है, रोगियों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि घनी आबादी और गरीबी के कारकों पर इस संबंध में विचार किया जाना चाहिए।

बीमारी को स्वीकार न करना एक बड़ी चुनौती

शहर में महानगरपालिका क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में विदर्भ के कुछ हिस्सों में कुष्ठ रोगियों की संख्या बढ़ रही है। आज स्वास्थ्य व्यवस्था के सामने सबसे बड़ी चुनौती बीमारी को स्वीकार न कर पाने के कारण समय पर इलाज शुरू न कर पाना है। महिलाएं इस बीमारी को स्वीकार नहीं करतीं। शून्य कुष्ठ रोग संक्रमण का अभियान अब और अधिक मजबूती से चलाया जायेगा। राज्य में कुष्ठ रोगियों को खोजने के लिए घर-घर सर्वेक्षण अभियान चलाया गया है, जिससे अधिक से अधिक रोगियों की संख्या दर्ज की गई है। यदि यह अभियान नहीं चलाया जाता तो बड़ी संख्या में मरीजों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाता. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि मरीजों की संख्या के रिकॉर्ड से घबराने की कोई बात नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के कुष्ठ एवं क्षय रोग (स्वास्थ्य देखभाल) प्रभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बीमारी को दो प्रकार में बांटा गया है, संचारी और गैर-संचारी। संचारी रोगों के मरीजों का इलाज बारह महीने तक एमबीएमडीटी से और गैर-संचारी रोगों के मरीजों का छह महीने तक पीबीएमडीटी से किया जाता है।

* प्रभावी दवाएँ उपलब्ध

कुष्ठ रोग को खत्म करने के लिए अब प्रभावी दवाएं उपलब्ध हैं। दवा की इस खुराक के सेवन से कुष्ठ रोग से होने वाला संक्रमण नियंत्रित हो जाता है। इन रोगियों को उनके परिवारों और समूहों से अलग करने की कोई आवश्यकता नहीं है। उचित इलाज से उन्हें पांच महीने से पांच साल की अवधि में कुष्ठ रोग से ठीक किया जा सकता है। इन दवाओं के प्रति कोई प्रतिरोध विकसित नहीं हुआ है। वयस्कों और बच्चों में अलग-अलग दवाएं दी जाती हैं। यदि उपचार पूरा हो जाए तो रोग पूर्णतः ठीक हो जाता है।

बच्चों में भी इसकी मात्रा बढ़ जाती है

चौदह वर्ष से कम उम्र के बच्चों में कुष्ठ रोग का प्रसार भी पहले की तुलना में बढ़ रहा है और उपरोक्त अवधि के दौरान राज्य में 6064 बच्चे कुष्ठ रोग से संक्रमित हुए हैं। इनमें विदर्भ, गढ़चिरौली, जालना के मरीजों की संख्या अधिक है.

Updates

+