• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

एलआईसी SDM ने की आर्म्स रेसलिंग की सराहना

by NewsDesk - 04 Mar 24 | 434

आज विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त चुका खेल आर्म्स रेसलिंग की ग्वालियर संस्था मे आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खलील अहमद खान (SDM ) एलआईसी ग्वालियर उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ केशव पाण्डेय द्वारा की गई। 

अहमद खान साहब ने आर्म्स रेसलिंग फेडरेशन द्वारा संचालित अभ्यास शाला का निरीक्षण किया व आर्म्स रेसलिंग को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी केशव पाण्डेय जी की जमकर सराहना की। साथ ही आर्म्स रेसलिंग के कोच मनीष मौर्य के कार्याें की भी सराहना की। कार्यक्रम मे राजेश गाबा, राजेंद्र मुदगल के साथ समस्त खिलाड़ी उपस्थित रहे। साथ ही संस्था के सफल संचालन हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Updates

+