• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 29, 2024

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन, दिल्ली AIIMS में चल रहा था इलाज

by NewsDesk - 15 May 24 | 223

दिल्ली : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार (15 मई) की सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ दिन से 'वेंटिलेटर' पर थीं। उनका पिछले तीन महीने से एम्स में इलाज किया जा रहा था। वह निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित थीं।

नेपाल के राजघराने से था माधवी राजे का संबंध

अस्वस्थ होने की वजह से इस बार माधवी राजे चुनाव प्रचार के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाई थीं। ज्योतिरादित्य सिंधिया से पहले वह अपने पति माधवराव सिंधिया के लिए भी सक्रिय तरीके से चुनाव प्रचार करती थीं। माधवी राजे सिंधिया स्कूल के बोर्ड मेंबर्स में भी थीं. ग्वालियर राजघराने की बहू माधवी राजे का संबंध नेपाल के राजघराने से था। ग्वालियर और गुणा के आसपास के लोग उन्हें महारानी और बड़ी रानी साहिबा जैसे नामों से पुकारती थीं।

 

 

 

 

 

 

Updates

+