• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

शादी टूटी, करियर खराब और डिप्रेशन में गई ये अभिनेत्री

by NewsDesk - 30 Dec 23 | 323

मुंबई :  साल 2005 में आई कलयुग फिल्म में कुणाल खेमू और इमरान हाशमी के साथ डेब्यू करने वाली अभिनेत्री स्माइली सूरी आपको याद होंगी? जिन्होंने फिल्म में अपने अभियन और अपनी प्यारी सी स्माइल से सभी के दिल में जगह बनाई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं अपने नाम में ही स्माइल छुपाई हुई अभिनेत्री का करियर और पर्सनल लाइफ बड़े ही उतार-चढ़ाव भरी रही, शादी टूटी, करियर खराब हुआ और डिप्रेशन में गई लेकिन इसके बाद भी स्माइली सूरी कैसे खुद को स्ट्रांग बनाया।

30 अप्रैल 1977 को मुंबई में जन्मी स्माइली सूरी ने साल 2005 में कलयुग फिल्में रेणुका नाम की भोली भाली सी लड़की का किरदार निभाया था, इसके अलावा स्माइली 2011 में क्रैकर्स, क्रुक, यह मेरा दिल, तीसरी आंख जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। स्माइली ने छोटे पर्दे में भी काम किया और 2015 में नच बलिए 7 और 2013 में जोधा अकबर सीरियल में वह नजर आ चुकी हैं। बता दें कि स्माइली मोहित सूरी, इमरान हाशमी और आलिया भट्ट की कजिन लगती हैं।

Updates

+