- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Dec 29, 2024
by NewsDesk - 14 Apr 24 | 314
मीसा भारती के बयान से बिहार की राजनीति में खलबली मची हुई है। बीजेपी मीसा भारती और उनकी पार्टी आरजेडी पर जमकर पलटवार कर रही है। वहीं, अब मीसा भारती ने अपने बयान को लेकर सफाई पेश की है। मीसा भारती ने कहा कि जो मैंने बयान दिया वह किसी ने पूरा सुना नहीं, प्रधानमंत्री जी के ऊपर मैंने यह कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने जो इलेक्ट्रोल बांड पर जो टिप्पणी की है, हम लोग आएंगे तो जांच कराएँगे, जो दोषी होंगे उसको सजा दी जाएगी।
मीसा ने आगे कहा बीजेपी वाले सीबीआई, ईडी से विपक्ष के ऊपर रेड डलवा कर जेल में भेज रहे हैं, पीएम के पास क्या मुद्दा है, क्या वह बेरोजगारी पर बात कर रहे हैं महंगाई पर बात कर रहे? मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर मीडिया के द्वारा जो प्रस्तुत किया गया है जो भाजपा का एजेंडा मीडिया सेट कर रही है। यह देश की जनता के सामने नहीं चलेगा। मैंने इलेक्ट्रोल बांड पर कहा था सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी किया है कि असंवैधानिक है अगर हमारी सरकार आती है तो जांच कराएंगे और जो दोषी होंगे वह जेल जायेंगे।
आगे मीसा ने कहा कि मीडिया एजेंडा सेट करेगा? मेरे पूरे बयान को क्यों नहीं दिखाया गया, सुप्रीम कोर्ट ने जो आरोप लगाया है प्रधानमंत्री जी पर और भाजपा के नेताओं पर उसकी जांच होनी चाहिए और बिल्कुल जांच होगी। बताइए कौन बचा हुआ है दिल्ली, झारखंड सबके लोग जेल में हैं।
मीसा ने नीतीश कुमार पर भी कहा कि वह हमारे अभिभावक हैं, आज उनकी सभा 4000 पार करने के लिए है, 2005 से आपने रोजगार क्यों नहीं दिया, 17 महीने में हमने उन्हीं मुख्यमंत्री के हाथों से जो करके दिखाए उनको पहले क्यों नहीं याद आया अब क्यों याद आया, बिहार में रोजगार मतलब तेजस्वी है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24