• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

किसानों के जीवन के साथ ही विकास के नए दरवाजे खोलेगा जल बंटवारा : डॉ मोहन यादव

by NewsDesk - 28 Jan 24 | 252

जयपुर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज रविववार को जयपुर में एक खास बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कहा कि नदियों के जल बंटवारे के संबंध में लिया जा रहा निर्णय दोनों राज्यों के लाखों किसानों का जीवन बदल देगा। इस निर्णय से पर्यटन और उद्योग जगत में भी विकास के नए दरवाजे खुलेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यहां कहा कि नदियों के जल बंटवारे के निर्णय से मप्र के किसानों को भी लाभ होगा। पार्वती, कालीसिंध और चम्बल नदियों के जल बंटवारे को लेकर आज लिए जा रहे महत्वपूर्ण निर्णय से दोनों ही राज्यों के लाखों किसानों का जीवन बदल जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के परस्पर सहयोग पर जोर देते हैं। उनके नेतृत्व में और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सहयोग से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ आज चर्चा में महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रहे हैं।

Updates

+