- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Tuesday, Dec 24, 2024
by NewsDesk - 27 Dec 23 | 230
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव के कैबिनेट का विस्तार हो गया है. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सोमवार को 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. कैबिनेट विस्तार के साथ ही सीएम मोहन यादव एक्शन में आए गए हैं और आज (26 दिसंबर) पहली कैबिनेट बैठक बुलाई है. बैठक में सभी मंत्रियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री आज अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर सकते हैं.
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सोमवार को सीएम मोहन यादव के 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इनमें से 18 विधायकों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. जबकि, 10 विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है, जिनमें छह स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री शामिल हैं. मंत्रिमंडल विस्तार में जातिगत समीकरण का भी पूरा ख्याल रखा गया है. 28 मंत्रियों में 7 मंत्री सामान्य वर्ग से है. जबकि ओबीसी वर्ग से आने वाले विधायकों को मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा मोहन कैबिनेट में 6 मंत्री एससी वर्ग से और 4 मंत्री एसटी वर्ग से हैं.
सुबह 11 बजे से मोहन कैबिनेट की बैठक शुरु हुई
कैबिनेट विस्तार के साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह 11 बजे भोपाल में सभी नवनियुक्त मंत्रियों के साथ बैठक चल रही है. बैठक के दौरान एमपी के विकास पर चर्चा होगी. इसके साथ ही विभागों के बंटवारे पर भी चर्चा संभव है. इसके बाद विभागों का ऐलान हो सकता है
मोहन कैबिनेट में 17 नए चेहरे शामिल
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत 28 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. मंत्रिमंडल में शामिल किए गए 28 विधायकों में से 17 नए चेहरे हैं जबकि 11 अन्य लोग पहले भी मध्यप्रदेश में मंत्री रह चुके हैं. कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने वालों में विजय शाह, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, करण सिंह वर्मा, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह , संपतिया उइके, तुलसीराम सिलावट, ऐदल सिंह कंसाना, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, निर्मला भूरिया, नारायण सिंह कुशवाहा, नागर सिंह चौहान, प्रद्युम्न सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, चैतन्य कश्यप और इंदर सिंह परमार शामिल हैं. वहीं, स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्रियों में कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जयसवाल, गौतम टेटवाल, लाखन पटेल और नारायण सिंह पवार शामिल हैं. राज्य मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार और राधा सिंह शामिल हैं.
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24