• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Jan 04, 2025

MP बोर्ड का रिजल्ट जारी, 10वीं में अनुष्का अग्रवाल और 12वीं में जयंत यादव ने किया टॉप महेंद्र भार्गव

by NewsDesk - 24 Apr 24 | 184

भोपाल : माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड की 10th और 12th की फाइनल परीक्षा के रिजल्ट्स घोषित कर दिए गए हैं. इसमें 10वीं में मंंडला की अनुष्का अग्रवाल और 12वींं में अंशिका मिश्रा ने प्रदेश में टॉप किया है. 12वीं बोर्ड में 18 बच्चों ने मैरिट में जगह बनाई है. आर्ट विषय में शाजापुर के जयंत यादव तो विज्ञान और गणित समूह में अंशिका मिश्रा ने टॉप किया है।

 

मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 9,92,101 छात्र, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 7,48,238 लाख छात्र शामिल हुए थे. यहां आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार लोकसभा चुनाव के चलते रिजल्ट एक माह पहले ही घोषित किया जा रहा है। पिछले साल 10वीं परीक्षा में कुल 815364 छात्र उपस्थित हुए थे जिनमें से 515955 छात्र पास हुए थे। एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में पास प्रतिशत 63.2 फीसदी रहा था और कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 727044 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 401366 छात्र सफल हुए और पास प्रतिशत 55.28 फीसदी रहा था।

Updates

+