• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

सांसद कुशवाह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की सौजन्य भेंट

by NewsDesk - 06 Aug 24 | 102

दिल्ली : आज नई दिल्ली में ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से सौजन्य भेंट कर ग्वालियर वेस्टर्न बायपास की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। माननीय मंत्री ने बताया कि जल्द ही ग्वालियर वेस्टर्न बायपास को स्वीकृति दी जाएगी।

1,004 करोड़ रुपए की लागत से 28.8 किमी लंबा 4-लेन वेस्टर्न बायपास रायरू से प्रारंभ होकर साडा क्षेत्र से गुजरते हुए पनिहार पर एबी रोड को कनेक्ट करेगा।

वेस्टर्न बायपास के निर्माण से एबी रोड का यातायात पर 30 किमी की दूरी कम तय करनी होगी और एक घंटे की समय की बचत होगी। वेस्टर्न बायपास ग्वालियर रिंग रोड का कार्य करेगा और साडा क्षेत्र का विकास होगा।

Updates

+