• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Jan 05, 2025

सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का X अकाउंट हैक, सऊदी अरब के हैकर ने पोस्ट किए स्पा और बॉडी मसाज के कंटेंट

by NewsDesk - 13 Mar 24 | 171

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का एक्स (X) अकाउंट हैक हो गया है. हैकर ने उनके सोशल मीडिया पर पेज पर कई अश्लील कंटेंट पोस्ट कर दिए है. उनके एक्स पेज पर स्पा और बॉडी मसाज के कंटेंट डाले गए है. बताया जा रहा है कि सऊदी अरब के किसी हैकर ने सांसद विवेक नारायण का ऑफिशियल एक्स हैंडल अकाउंट हैक किया है.

अब सांसद विवेक नारायण शेजवलकर अपने अकाउंट को वापस रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं. अब वे पुलिस से भी मामले की शिकायत करेंगे.

Updates

+