• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

एमपीसीसीआई सुदर्शन क्रिकेट कार्निवाल-2023: सावरकर चैलेंजर्स बना विजेता

by NewsDesk - 18 Dec 23 | 294


ग्वालियर । मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्बारा चेम्बर सदस्य एवं उनके परिजनों के लिए आयोजित तीन दिवसीय दीपावली मिलन समारोह के तहत एमपीसीसीआई सुदर्शन क्रिकेट कार्निवाल -2023 का आयोजन रविवार, 17 दिसंबर को कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में भव्यतापूर्वक आयोजित किया गया।
आयोजन में खेल रही आठ टीमों को-ए,बी,सी एवं डी समूह में बांटा गया था। समूह-ए में मानसिंह वॉरियर्स (संदीप नारायण अग्रवाल) विरूद्घ गूजरी सनराइजर्स (प्रतीक जैन), समूह-बी में जयविलास किंग्स (पवन कुमार अग्रवाल) विरूद्घ फोर्टनाइटराइडर्स (डॉ. प्रवीण अग्रवाल), समूह-सी में जीवाजी रॉयल्स (डॉ. राकेश अग्रवाल) विरूद्घ सावरकर चैलेंजर्स (दीपक अग्रवाल) एवं समूह-डी तानसेन चैलेंजर्स (हेमंत गुप्ता) विरूद्घ गालव डेयरडेविल्स (अरूण कुमार गुप्ता) के बीच लीग मैच खेले गये।
लीग मैच की विजेता टीमों के बीच सेमीफाइनल के मुकाबले खेले गये जो कि बेहद रोमांचक रहे। पहला सेमीफाइनल मानसिंह वॉरियर्स एवं जयविलास किंग्स के मध्य खेला गया। जिसकी विजेता जयविलास किंग्स टीम रही।
दूसरा सेमीफाइनल मैच सावरकर चैलेंजर्स एवं तानसेन चैलेंजर्स के बीच खेला गया। इस मैच को सावरकर चैलेंजर्स ने जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
फ्लड लाइट में आयोजित फाइनल मैच सावकर चैलेंजर्स एवं जयविलास किंग्स के मध्य खेला गया। बेहद रोमांचक मैच में सावरकर चैलेंजर्स ने खिताब अपने कर लिया।
इन्हें मिले पुरस्कार :- लीग मैच के मैन ऑफ द मैच- प्रथम-जितेन्द्र जाजू, द्बितीय मैच-चिरांग सांखला, तृतीय मैच-नीरज शिवहरे, चतुर्थ मैच-रचित गुप्ता रहे। सेमीफाइनल के मैन ऑफ द मैच क्रमश संजय कुमार गुप्ता, रचित गुप्ता रहे। वहीं फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी रचित गुप्ता को मिला।
बेस्ट कैच ऑफ द टूर्नामेंट-धमेन्द्र गुप्ता.बेस्ट फील्डर ऑफ द टूर्नामेंट-दीपक अग्रवाल, बेस्ट बाउलर ऑफ द टूर्नामेंट-नीरज शिवहरे, बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट-चिराग सांखला, मैन ऑफ द सीरीज-रचित गुप्ता रहे।
रनर अप टीम जयविलास किंग्स रही और विजेता बनी सावरकर चैलेंजर्स। विजेता टीम को एमपीसीसीआई रनिंग ट्राफी प्रदान की गई।
ओपनिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष-डॉ. वीरेन्द्र कुमार गंगवाल एवं विशिष्ट अतिथि  जीडी लड्ढा रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एवं संयुक्त अध्यक्ष-हेमंत गुप्ता, कार्यक्रम सहसंयोजक एवं उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, कार्यक्रम सहसंयोजक एवं मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कार्यक्रम सहसंयोजक व कोषाध्यक्ष-संदीपनारायण अग्रवाल सहित सदस्य एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

Updates

+