• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

दिल के अरमा आंसूओं में बह गये....

by NewsDesk - 04 Mar 24 | 223

बीजेपी की पहली लिस्ट एक अनार सौ बीमारों पर भारी पड़ा है। लोकसभा चुनाव के चुनावी समर में उतरने के लिये बीजेपी नेताओं का मन बहुत विचलित हो रहा था। टिकट के लिये नेता दिल्ली से लेकर नागपुर तक दौड़ लगा रहे थे। परंतु जैसे ही पहली लिस्ट आई उसके बाद तो नेताओं के दिल के अरमा आंसूओं में बहते नजर आये। जिन नामों का जिक्र नहीं था उनको टिकट मिलता देख वह हक्के बक्के रह गये। ग्वालियर की ही बात करें तो नेता दबी जुबान से यह कहते सुनाई दिये कि हमने पूरा जीवन पार्टी को दे दिया और पार्टी ने सिर्फ चंद लोगों के हिसाब से टिकट वितरण कर दिया। 
दरबारी लाल....

Updates

+