• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Dec 26, 2024

अमर शहीद कारगिल योद्धा हवलदार सरमन सिंह सेंगर का बलिदान दिवस पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया

by NewsDesk - 28 Jun 24 | 140

ग्वालियर : कारगिल युद्ध 1999 के अमर शहीद सरमन सिंह सेंगर के बलिदान दिवस पर कारगिल शहीद सरमन सिंह खेल एवं शिक्षा प्रसार संस्था एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम जेल रोड स्थित कारगिल शहीद सरमन सिंह पार्क,( कारगिल युद्ध शौर्य स्मारक) बहोड़ापुर थाने के बगल से जेल रोड ग्वालियर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि एनसीसी ग्रुप मुख्यालय से लेफ्टिनेंट कमांडर अखिल शर्मा द्वारा सलामी दी गई एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

कारगिल युद्ध 1999 के उन 527 अमर योद्धाओं को याद करते हुए ग्वालियर की माटी के सपूत कारगिल योद्धा एनसीसी कैडेट्स एवं सैन्य अधिकारी एवं भूत पूर्व सैनिक समाज सेवी संस्थाओं द्वारा शहीद सरमन सिंह सेंगर बलिदान दिवस पर याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित नमन किया।

इसी क्रम में राष्ट्र रक्षा में अपना जीवन बलिदान देने वाले अमर बलिदानी परिवारों की वीरनारियों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान सूबेदार निरंजन कुमार,हवलदार सुखचैन,टीओ गजेंद्र जैन,राकेश सिंह, नेत्रपालसिंह जादौन,अंशुमान सिंह (वंदेमातरम),रानू सेंगर ,मनोज माहौर, शिवम सिंह गौर ,राघवेंद्र सिंह बिसेन,अनूप जैन, तिलक पालीवाल आदि उपस्थित रहे।

Updates

+