• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

सत्ता में बने रहने के लिए युद्ध नहीं रोक रहे हैं नेतन्याहु

by NewsDesk - 12 Aug 24 | 129

इजराइल के 72 फ़ीसदी नागरिक मांग रहे हैं इस्तीफा 

इजरायल । इजराइल के नागरिकों में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इजराइल के 72 फ़ीसदी नागरिक प्रधानमंत्री नेतन्याहू से इस्तीफा मांग रहे हैं।

 इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद बराक का कहना है। नेतन्याहु इज़राइल की सत्ता में बने रहने के लिए हमास पर हमले जारी रखे हुए हैं। जबकि इजरायल की जनता युद्ध रोकने की मांग कर रही है। अमेरिका सहित कई अंतरराष्ट्रीय संगठनो ने युद्ध रोकने के लिए कहा है। किंतु वह किसी की भी नहीं सुन रहे हैं। इजराइल के खिलाफ लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इजरायल की जनता कह रही है, या तो तुरंत युद्ध बंद करें,या अपना इस्तीफा दे दे। इजरायल की जनता अब यह मान रही है, कि वह अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक हितों को ध्यान में रखते हुए इजराइल में शांति नहीं लाना चाहते हैं। इजराइल और हमास युद्ध मे इजरायल की जनता काफी परेशान है।अब वह शांति चाहती है।

Updates

+