• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

नव निर्वाचित सांसदों ने CM डॉ. यादव से की मुलाकात; ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सभी को बधाई दी...

by NewsDesk - 07 Jun 24 | 146

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिलने नव निर्वाचित सांसद और जनप्रतिनिधि पहुंचे और राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक विजय की बधाई दी। इस अवसर पर भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, होशंगाबाद के सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राजगढ़ के सांसद रोडमल नागर, उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत, विधायक सिद्धार्थ तिवारी और पूर्व विधायक पारुल साहू उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी नव निर्वाचित सांसदों को जीत की बधाई दी और इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

प्रमुख उपस्थित नेता -

भोपाल सांसद: आलोक शर्मा

होशंगाबाद सांसद: दर्शन सिंह चौधरी

राजगढ़ सांसद: रोडमल नागर

उज्जैन सांसद: अनिल फिरोजिया

पूर्व मंत्री: जयंत मलैया

वरिष्ठ विधायक: रामनिवास रावत

विधायक: सिद्धार्थ तिवारी

पूर्व विधायक: पारुल साहू

इन नेताओं ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को मध्यप्रदेश में सभी 29 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक विजय की बधाई दी और इस जीत को राज्य की जनता की जीत बताया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, “यह जीत मध्यप्रदेश के विकास और जनता के विश्वास का प्रतीक है। नव निर्वाचित सांसदों के साथ मिलकर हम राज्य के विकास के लिए नई ऊँचाइयाँ छूने का प्रयास करेंगे।”

Updates

+