• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

जब तक फिलिस्तीनी राज्य नहीं बनेगा, इजरायल से कोई राजनयिक संबंध नहीं:प्रिंस

by NewsDesk - 20 Sep 24 | 164

रियाद। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम मोहम्मद बिन सलमान अल ने कहा कि पूर्वी येरूशलेम राजधानी वाले एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य के गठन के बिना सऊदी अरब इजरायल के साथ कोई भी राजनयिक संबंध नहीं रखेगा।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्राउन प्रिंस सलमान ने इस बात पर जोर देकर कहा कि फिलिस्तीनी मुद्दा सऊदी अरब के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता पर है। प्रिंस सलमान सऊदी शूरा परिषद के नौवें सेशन के पहले साल के उद्घाटन में शामिल हुए।

 

क्राउन प्रिंस ने कहा कि हम एक बार फिर जोर देते हैं कि इजरायली ऑक्यूपेशन अथॉरिटी द्वारा फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ किए गए अपराधों को सऊदी अरब स्वीकार नहीं करेगा। यह अंतर्राष्ट्रीय और मानवीय कानूनों की अवहेलना है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। सऊदी शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद की ओर से क्राउन प्रिंस ने उन देशों का आभार माना जिन्होंने फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता दी है और अन्य देशों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

क्राउन प्रिंस ने कहा कि हम मानते हैं कि मानवता की भलाई और हमारे साझा सभ्यतागत मूल्यों का संरक्षण एक उज्जवल भविष्य के लिए मिलकर काम करने पर निर्भर करता है। इसके लिए देशों की स्वतंत्रता और मूल्यों के लिए आपसी सम्मान, अच्छे पड़ोसी और गैर-हस्तक्षेप के सिद्धांतों को बनाए रखना और विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से हल करना जरूरी है। इससे ही क्षेत्र में शांति स्थापित होगी।

Updates

+