• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Dec 26, 2024

किसी को उम्मीद नहीं थी......चुनाव के बीच जेल से बाहर आऊंगा: केजरीवाल

by NewsDesk - 12 May 24 | 168

केजरीवाल व्यक्ति नहीं एक सोच है, उसे कैद में नहीं रख सकते : मान

नई दिल्‍ली । दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले से जुड़े केस में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई है। सीएम केजरीवाल ने शनिवार को सबसे पहले कनॉट प्‍लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। दर्शन करने के बाद सीएम केजरीवाल ने क‍हा कि किसी को उम्‍मीद नहीं थी कि मैं चुनाव के बीच जेल से छूटकर आऊंगा। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, संदीप पाठक, संजय सिंह, आतिशी मार्लेना, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, एनडी गुप्ता भी मौजूद रहे।

 

सीएम अरविंद ने कहा, अभी-अभी मैं, मेरी पत्नी और भगवंत मान कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर गए थे। हमारी आम आदमी पार्टी एक छोटी सी पार्टी है। हम दो राज्यों में हैं। 10 साल पुरानी पार्टी है, लेकिन हमारी पार्टी को कुचलने और खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई।

 

केजरीवाल ने कहा कि एक साथ हमारी पार्टी के चार शीर्ष नेता जेल में भेज दिए गए। बड़ी-बड़ी पार्टियों के चार टॉप नेता अगर जेल चले जाएं तब पार्टी खत्म हो जाती है। केजरीवाल ने कहा, उन्होंने सोचा की पार्टी खत्म हो जाएगी, लेकिन यह पार्टी नहीं यह एक सोच है…यह बढ़ जाती है। 75 साल में किसी पार्टी और उसके नेता को प्रताड़ित नहीं किया गया, जितना आप और उसके नेताओं को प्रताड़ित किया गया। साल 2015 में हमारी पार्टी ने अपने एक मंत्री को खुद सीबीआई के हवाले किया था। पंजाब में पता चला कि मेरा एक मंत्री पैसे मांग रहा है। हम लोगों ने उस मंत्री को उठाकर जेल में भेज दिया।

 

इस मौके पर पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल देश के सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं। उन्‍होंने कहा, ‘उनके साथ जो हुआ पूरे देश ने देखा। उसी सिलसिले में पीसी रखी थी, लेकिन ये पीसी लग नहीं रही है…यह एक रैली बन गई है। दिल्ली के क्रांतिकारी लोगों का धन्यवाद जो संकट के समय में चट्टान की तरह खड़े रहे। मैं जहां गया वहां मैंने कहा केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं सोच है।

 

सीएम मान ने कहा, केजरीवाल फिर बैटिंग करने के लिए उसी पिच पर आ गए हैं, जिसपर वह थोड़ी देर के लिए रिटायर्ड हर्ट हुए थे। पंजाब से खुशखबरी दे रहा हूं। पंजाब में 13 लोकसभा सीट हैं और एक कुरुक्षेत्र है। पंजाब से बीजेपी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा। पंजाब में हम 13 में से 13 सीटें जीत रहे हैं। जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल छूट गए। किसी सोच को आप कैद नहीं कर सकते।

Updates

+