• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

साइबर हमले के लिए उत्तर कोरियाई का हैकर जिम्मेदार

by NewsDesk - 27 Jul 24 | 93

वाशिंगटन। संघीय अभियोजकों ने घोषणा की कि उत्तर कोरिया की सैन्य खुफिया एजेंसियों में काम करने वाले एक व्यक्ति पर अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की साइबर सेल में सेंध लगाने की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है।

अधिकारियों ने बताया कि कंसास में एक ‘ग्रैंड जूरी’ ने रिम जोंग ह्योक को हिरासत में लिया है जिस पर फिरौती के पैसे को वैध बनाने और उस धन का इस्तेमाल दुनिया भर में रक्षा, प्रौद्योगिकी और सरकारी संस्थाओं पर अतिरिक्त साइबर हमलों के लिए करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं पर हैकिंग के कारण मरीजों के उपचार में बाधा आई।

Updates

+