- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Dec 22, 2024
by NewsDesk - 12 Aug 24 | 96
नई दिल्ली। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर अब ईडी शिकंजा कसती नजर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही पूछताछ के लिए उन्हे तलब कर सकती है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। कहा जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के चलते राहुल से सवाल पूछ सकती है। हालांकि, जून 2022 में भी एजेंसी कांग्रेस सांसद से पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों के हवाले से बताया है कि अनियमितताओं की जांच को लेकर ईडी निष्कर्ष तक पहुंचना चाहती है और ऐसे में कांग्रेस सांसद से फिर पूछताछ की जा सकती है। खास बात है कि ईडी पहले ही 751 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार, एक ईडी अधिकारी ने बताया कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड जांच को पूरी करने की तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, हम एजेएल जांच को पूरा करने और अभियोजन शिकायत दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि केस ट्रायल के लिए जाए। राहुल गांधी समेत इससे जुड़े सभी लोगों को जल्दी बुलाया जा सकता है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि केंद्रीय जांच एजेंसी कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी तलब करने पर विचार कर रही है या नहीं। इससे पहले हो चुकी पूछताछ में सोनिया और राहुल ने ईडी के अधिकारियों को बताया था कि यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी है और नेशनल हेराल्ड की पैरेंट कंपनी एजेएल (जिसे साल 2010 में यंग इंडियन ने अधिग्रहित कर लिया था) के सभी वित्तीय लेनदेन दिवंगत मोतीलाल वोरा देखते थे। जून 2022 में भी राहुल गांधी से ईडी ने चार दौर की पूछताछ में करीब 40 घंटों तक सवाल-जवाब किए थे। साथ ही सोनिया गांधी से भी ईडी ने पूछताछ की थी। खास बात है कि रायबरेली सांसद ने कुछ दिनों पहले ही आशंका जताई थी कि उनके खिलाफ ईडी रेड की तैयारी की जा रही है। हालांकि, उन्होंने नहीं बताया था कि किस केस में केंद्रीय जांच एजेंसी ऐक्शन लो सकती है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24