• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

अब WhatsApp पर भी कर पाएंगे एआई फीचर का इस्तेमाल

by NewsDesk - 16 Apr 24 | 174

वा‎शिंगटन। व्हाटसअप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स रोल आउट करती रहती है। कंपनी ने हाल ही में नए एआई पावर्ड फीचर को प्रदर्शित किया है। इसके तहत अब व्हॉट्सएप यूजर्स को मेटा एआई सुविधा का लाभ मिलेगा। हालांकि अभी ये सुविधा कुछ ही यूजर्स तक सीमित की गई है। इस एआई मॉडल के साथ बातचीत करते वक्त ऐसा लगेगा, जैसे आप किसी अन्य व्यक्ति के साथ साधारण तौर पर बातचीत करते हैं। गौरतलब है ‎कि इसका कस्टम मॉडल लाइमा-2 एक जेनरेटिव टेक्स्ट मॉडल है।

 

साथ ही मेटा का लार्ज लैंग्वेज मॉडल बिना किसी रुकावट के सामान्य चैट का अनुभव बेहतर करेगा। मेटा ने माइक्रोसॉफ्ट बिंग के साथ रणनीतिक साझेदारी की है, ताकि टेक्स्ट आधारित बातचीत को फिर से रियल टाइम जानकारी के जरिए हासिल किया जा सकें। व्हॉट्सएप पर मेटा एआई फीचर सुविधा का लाभ फिलहाल कुछ ही यूजर्स तक पहुंचा है।

Updates

+