• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Dec 26, 2024

ओम बिरला ध्वनिमत से चुने गए लोकसभा अध्यक्ष ; पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई

by NewsDesk - 26 Jun 24 | 190

बिरला दूसरी बार स्पीकर बनने वाले बीजेपी के पहले नेता

नई दिल्ली। ओम बिरला को आज बुधवार को ध्वनिमत से 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ध्वनि मत से उन्हें विजयी घोषित किया। पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी और नए लोकसभा स्पीकर बिरला को आसंदी तक छोड़ने गए। इससे पहले पीएम मोदी ने ही उनके नाम का प्रस्ताव रखा था। पीएम ने कहा कि ओम बिरला का अनुभव देश के काम आएगा।

कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की थी, इसका जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष के लिए अपना प्रत्याशी उतारा था। ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने वाले पहले बीजेपी के नेता हैं। इससे पहले कांग्रेस के बलराम जाखड़ लगातार दो बार लोकसभा अध्यक्ष रह चुके हैं।

लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने ओम बिरला को बधाई दी। उनके साथ ही राहुल गांधी भी बधाई देने पहुंचे। राहुल गांधी ने बिरला को बधाई दी, उसके बाद पीएम मोदी से भी हाथ मिलाया। पीएम मोदी ने कहा कि ओम बिरला के नेतृत्व में ही हमने पुरानी से नई संसद में प्रवेश किया है। संसद के डिजिटिलाइजेशन में भी उनकी भूमिका रही है। जी20 देशों के पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन भी बिरला के नेतृत्व में ही हुआ। यह देश के लिए गौरव की बात है।

बलराम जाखड़ को दोबारा लोकसभा अध्यक्ष बनने का मौका मिला था। अब आप है, जिसे पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद इस पर पद पर आए हैं। ज्यादातर अध्यक्ष या तो चुनाव नहीं लड़े या जीतकर नहीं आए। आप जीतकर आए और नया इतिहास रचा है। पीएम ने कहा कि सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हुए हैं। आपको और इस पूरे सदन को मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई।

सात सांसदों ने नहीं ली है अभी शपथ

सात सांसदों ने अभी शपथ नहीं ली है। इनमें टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा, दीपक अधिकारी, शेख नुरुल इस्लाम, सपा के अफजल अंसारी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, निर्दलीय अमृतपाल सिंह और शेख अब्दुल राशिद उर्फ ​​इंजीनियर राशिद शामिल हैं।

सफेद कुर्ता पजामा में नजर आए राहुल

राहुल गांधी कुर्ता पजामा पहनकर संसद पहुंचे। राहुल काफी समय बाद कुर्ते में नजर आए। पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के नाम का समर्थन रखा। राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह, अमित शाह समेत कई नेताओं ने उसका समर्थन किया।

Updates

+