• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडे जाने पर अनूप पारछे की सेवा समाप्ति के आदेश ; सफाई संरक्षक कार्यरत प्रभारी डब्ल्यूएचओ...

by NewsDesk - 29 May 24 | 172

ग्वालियर। नगर निगम के विनियमित कर्मचारी अनूप पारछे द्वारा 2000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडे जाने पर उनको सेवा से पृथक करने के आदेश जारी किए। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने बताया कि नगर निगम के विनियमित सफाई संरक्षक कार्यरत प्रभारी डब्ल्यूएचओ वार्ड 32 अनूप पारछे पुत्र रामदास द्वारा 2000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा गया है। जिस पर म.प्र. शासन सा.प्र. विभाग भोपाल के आदेश क्रमांक सी 5-1 2013-1-3 भोपाल दिनांक 3 मई 17 के नियम 04-01 (ग) अनुसार उक्त कर्मचारी को सेवा से पृथक किया जाता है। 

Updates

+