• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Jan 05, 2025

ऑस्कर अवॉर्ड घोषित: ओपेनहाइमर के नाम रहा बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड

by NewsDesk - 11 Mar 24 | 345

वॉशिंगटन। एंटरटेनमेंट की दुनिया में काम करने वालों के लिए ऑस्कर अवॉर्ड काफी महत्व रखता है। ऑस्कर का एक सीजन खत्म होने के साथ 2024 ऑस्कर विनर की लिस्ट सामने आ गई है। मनोरंजन की दुनिया में सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन लॉस एंजलिस, कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में किया गया था। जिसमें कई बेहतरीन फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। हॉलीवुड फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड अपने नाम किया है। इतना ही नहीं फिल्म ने कुल सात अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। क्रिस्टोफर नोलन को‘ओपेनहाइमर’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड मिला। सिलियन मर्फी को ‘ओपेनहाइमर’ में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड मिलने पर वह बेहद खुश नजर आए। उन्होंने सबसे पहले अकादमी को धन्यवाद किया और फिर खुद को डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन का आभारी बताया। उन्होंने कहा कि वह सबसे ज्यादा नोलन के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें ये मौका दिया। इस फिल्म की टक्कर ‘पुअर थिंग्स’ और ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ से थी। भले ही अन्य दो फिल्में इस रेस में जीत न पाईं, लेकिन बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड ‘पुअर थिंग्स’ अभिनेत्री एम्मा स्टोन को मिला है। एम्मा स्टोन ने ‘पुअर थिंग्स’ में बेला बैक्सटर का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला है। इस केटेगरी में एम्मा की यह दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने 2017 में ‘ला ला लैंड’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता था।

बेस्ट पिक्चर- ओपेनहाइमर

बेस्ट डायरेक्टर

क्रिस्टोफर नोलन – ओपेनहाइमर

फिल्म एडिटिंग- ओपेनहाइमर

 

बेस्ट एक्टर

सिलियन मर्फी – ओपेनहाइमर

बेस्ट एक्ट्रेस

एम्मा स्टोन – पुअर थिंग्स

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

रॉबर्ट डाउनी जूनियर – ओपेनहाइमर

 

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

डे वाइन जॉय रेंडॉल्फ – द होल्डओवर्स

 

ओरिजनल स्क्रीनप्ले

जस्टिन ट्रिट और आर्थर हरारी: एनाटॉमी ऑफ़ ए फ़ॉल

 

बेस्ट सिनेमटोग्राफी

ओपेनहाइमर: होयते वान होयटेमा

 

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग

बार्बी से वॉट वॉस आई मेड फॉर

 

लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

हेनरी शुगर की अद्भुत कहानी

 

एनिमेटेड फीचर फिल्म

द बॉय एंड द हीरोन

 

डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म

20 डेज इन मारियुपोल

 

इंटरनेशनल फीचर फिल्म

इंट्रस्ट ऑफ जोन (यूनाइटेड किंगडम)

 

मेकअप और हेयरस्टाइल

पुअर थिंग्स

Updates

+