• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Tuesday, Dec 24, 2024

गोली मारकर पाक बॉर्डर के पास 9 पाकिस्तानियों की हत्या

by NewsDesk - 28 Jan 24 | 210

ईरान-पाकिस्तान बॉर्डर के पास बंदूकधारियों ने 9 पाकिस्तानियों की गोली मारकर हत्या कर दी। ईरान में पाकिस्तान के राजदूत मुदस्सिर टीपू ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, ईरान की मीडिया मेहर न्यूज ने बताया कि हमलावर ईरानी थे। रिपोर्ट में कहा गया कि शनिवार को ईरानी हमलावरों ने सरवन शहर के सिरकन इलाके में एक घर के अंदर 9 लोगों की हत्या कर दी। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

मीडिया में घटनास्थल का यह फुटेज वायरल हो रहा है।

यह घटना ईरान की तरफ से पाकिस्तान पर किए गए हमले के 12 दिन बाद हुई है। दरअसल, 16 जनवरी की रात पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ईरान ने मिसाइल और ड्रोन्स से हमला किया था। अगले ही दिन जवाब में पाकिस्तान ने ईरान में 48 किमी अंदर एयरस्ट्राइक की थी। यह हमला सरवन शहर में हुआ था।

Updates

+