- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Saturday, Dec 28, 2024
by NewsDesk - 01 May 24 | 229
मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपडा ने फिल्म अमर सिंह चमकीला के लिए वजन बढ़ाया था जिस वजह से बार-बार उनके प्रेग्नेंसी की खबर आई। परिणीति ने अपने बढ़ते वजन पर बात की और बताया कि वजन बढ़ने से साइकोलॉजिकल भी उन पर असर पड़ा था।
परिणीति ने कहा, मैंने कई ब्रांड्स खो दिए। मैं कोई इवेंट नहीं कर रही थी क्योंकि मैं काफी खराब लग रही थी। लोग कहने लगे कि वह प्रेग्नेंट है। लिप्सॉक्शन करवाया है और चेहरे पर बोटॉक्स भी करवाया है। इसके बाद जब मैं यह सब देखती तो आप समझ नहीं सकते कि मुझपर क्या गुजर रहा था। परिणीति ने बताया कि उन्हें अमरजोत के जैसे लगना था क्योंकि डायरेक्टर इम्तियाज अली ने कहा कि वह अमरजोत जैसी नहीं लग रही हैं। उन्होंने कहा, यह सब सही नहीं था। यहां तक की जब मैंने चमकीला साइन की, मैं उस वक्त अपने फिटनेस के पीक पर थी। मैं 2 साल से वर्कआउट कर रही थी। मैंने फिर 16 किलोग्राम वजन बढ़ा लिया था। मैं काफी हैवी खाना खाती थी और सोने चली जाती थी ताकि मैं अगले दिन थोड़ी फूली हुई दिखूं। मुझे डबल चिन चाहिए था। मैं चाहती थी कि मेरी आंखें छोटी दिखे। मैं बहुत सारे चांवल और रोटी खाती। पूरे दिन पिज्जा खाना भी सही नहीं था। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि एक सीनियर एक्टर ने उन्हें इस फिल्म को करने से पहले चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि ये सब मत कर, तू अपना करियर खत्म कर देगी। परिणीति ने आगे कहा कि लेकिन जो बदलाव आए थे उसके कई हानि थे। वह बोलीं, 6 महीने तक मैंने बहुत खाना खाया।
मेरी नींद पर असर हुआ, मेरे मूड पर असर हुआ। मेरा स्टैमिना जीरो हो गया था। कोई वर्कआउट नहीं। मैं इंडियन कपड़े पहनती थी जो काफी सुंदर थे जिसमें मैं खुद जैसी दिखती थी। लेकिन मुझे खुद जैसा नहीं दिखना था। मुझे अमरजोत जी जैसा दिखना था। यह काफी बड़ा स्ट्रगल था और लोग फिर कमेंट कर रहे हैं कि ये कितनी गंदी लग रही है। मुझे बुरा लगता है कि लोग इतनी आसानी से जज कर लेते हैं। मैंने इन सबके बीच शादी की थी। अपनी लाइफ के इतने बड़े दिन पर मैं ऐसी दिख रही थी। मैंने अपने पर्सनल बलिदान दिए। बता दें कि बढते मोटापे के चलते परिणीति चोपड़ा को लेकर कुछ दिनों पहले प्रेग्नेंसी को लेकर काफी खबरें आईं, जिसको लेकर एक्ट्रेस काफी परेशान नजर आ रही थी।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24