• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

फाइनल से पहले फोगाट ओलंपिक से बाहर, करोड़ों भारतियों का दिल टूटा

by NewsDesk - 07 Aug 24 | 123

नई दिल्ली। भारतीय लोगों के लिए पेरिस ओलंपिक से बुरी खबर आई है। गोल्ड मेडल वाले मुकाबले से ठीक पहले विनेश फोगाट और भारत को झटका लगा है। वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश फोगाट अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इससे गोल्ड जीतने की भारतीयों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। दरअसल, विनेश अपने ऐतिहासिक गोल्ड मेडल से मात्र एक जीत दूर थीं, लेकिन गोल्ड मेडल मुकाबले से ठीक पहले वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है। विनेश ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक के प्री-क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर महिलाओं के फ्री स्टाइल 50 किग्रा के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी।

जानकारी के मुताबिक विनेश का वजन तय मानक से 50 से 100 ग्राम ज्यादा था। विनेश ने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की ओलम्पिक चैंपियन युई सुसाकी के खिलाफ उलटफेर करते हुए 3-2 से रोमांचक जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

 

विनेश का यह तीसरा ओलंपिक खेल रही हैं। 2016 के रियो ओलंपिक में वह चोट लगने के कारण कांस्य पदक जीतने से चूक गई थीं। टोक्यो ओलंपिक में, वह 53 किग्रा क्वार्टर फाइनल में वेनेसा कलादज़िंस्काया से हार गईं थी। विनेश फोगाट भारत की पहली महिला पहलवान थी, जो ओलंपिक के किसी वर्ग के फाइनल में पहुंची थीं। पुरुष वर्ग में सुशील कुमार और रवि दाहिया को ओलंपिक फाइनल खेलना का अनुभव है लेकिन यह दोनों ही रजत पदक ही जीत पाए थे, ऐसे में विनेश के पास कुश्ती में देश का पहला गोल्ड मेडल विजेता बनने का मौका था, लेकिन महज 50 ग्राम वजन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

Updates

+