- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Dec 22, 2024
by NewsDesk - 07 Mar 24 | 258
अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद पहली बार कश्मीर का दौरा
पीएम ने बख्शी स्टेडियम में मधुमक्खी का पालन करने वाले पुलवामा के एक युवा किसान से लंबी बातचीत की. युवा नाजिम ने बताया कि आज के समय में कश्मीर का हनी 1000 रुपये किलो पहुंच गया है. पीएम नाजिम से बात कर ही रहे थे तभी नाजिम ने पब्लिकली एक डिमांड कर दी. उन्होंने कहा कि सर, एक गुजारिश है. एक बार मैंने 2023 में केवीआईसी में सेल्फी विद मोदी जी ली. आज मेरा जी चाहता है कि मैं उस सपने को भी साकार करूं. यह सुनकर मंच पर माइक के सामने खड़े मोदी मुस्कुरा दिए. पीएम ने एसपीजी कमांडोज की तरफ देखते हुए कहा कि मैं कोशिश करता हूं. मैं एसपीजी के लोगों को बोलता हूं. बाद में आपको इस तरफ लेकर आएंगे. मैं आपके साथ जरूर सेल्फी लूंगा.
पीएम मोदी ने कहा कि एक जमाना था जब देश में जो कानून लागू होते थे, वो जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं हो पाते थे. एक जमाना था जब गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ जम्मू-कश्मीर के लोगों को नहीं मिलता था. आज देखिए कैसे वक्त ने करवट बदली है. आज श्रीनगर जम्मू-कश्मीर ही नहीं, पूरे देश के लिए पर्यटन की नई पहल कर रहा है. पीएम ने कहा कि ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था. ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था. इस नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौसला है.
पीएम ने बख्शी स्टेडियम में कहा कि मैं 2014 के बाद जब भी आया, हमेशा यही कहा कि मैं ये मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं. आपका दिल और ज्यादा जीतने की कोशिशें जारी हैं. ये मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा कि आज 1000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों का सामर्थ्य और कश्मीरी युवाओं का नेतृत्व, विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण का रास्ता यहीं से निकलने वाला है. जम्मू कश्मीर भारत का मस्तक है. ऊंचा उठा मस्तक ही विकास और सम्मान का प्रतीक होता है इसलिए विकसित जम्मू-कश्मीर विकसित भारत की प्राथमिकता है।
इससे पहले कश्मीर पहुंचते ही पीएम नरेंद्र मोदी स्थानीय कारीगरों से मिले हैं. उनके हाथ से बने उत्पादों की जानकारी ली. उन्होंने कश्मीर के कारीगरों और उद्यमियों से बातचीत भी की. उन्होंने एक-एक पूरी प्रदर्शनी देखी. जम्मू-कश्मीर के पर्यटन उद्योग को आज कई सौगातें मिलने वाली हैं. कश्मीर में आज हर हर मोदी, घर घर मोदी के नारे लग रहे हैं. वहां भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24