- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Dec 22, 2024
by NewsDesk - 22 Feb 24 | 375
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के नए भवन को 500 करोड रुपए की लागत से ग्वालियर एयरपोर्ट को सजाया संवारा गया है। इंटरनेशल लुक में अब यह एयरपोर्ट नजर आ रहा है। जल्द यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट संचालित करने का भी प्लान है। जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट के कायाकल्प का लोकार्पण समारोह 25 फरवरी को संभावित किया गया है।
यह कार्यक्रम 25 फरवरी की हो सकता है। लगभग 486 करोड़ की लागत रिकॉर्ड 14 माह में बनकर तैयार हुए इस नये एयरटर्मिनल से ग्वालियर का नाम अब हवाई सेवाओं में भी उभरने के लिये तैयार है। नया टर्मिनल शुरू होने के बाद ग्वालियर से जहां उड़ानें बढेंगी, वहीं यहां से आने व जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि होगी। ग्वालियर में तैयार किया गया नया एयर टर्मिनल प्रदेश का सबसे बड़ा एयर टर्मिनल है। ग्वालियर एयरपोर्ट से जनवरी में 21277 यात्री आये औेर गये हैं। यहां से मुंबई-बैंगलोर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को सबसे अधिक 89% यात्री मिले हैं। ग्वालियर से दिल्ली के लिये सबसे कम यात्री मिल रहे है।
जनवरी के आंकड़ों को देखा जाये तो ग्वालियर मकें जनवरी माह में औसत यात्रियों को लोड़ 69% रहा है। फिलहाल ग्वालियर से बेंगलुरू, दिल्ली, हैदराबाद, मुबई, इन्दौर तथा अयोध्या के लिये फ्लाइट चल रही है। यहां मिल रहे यात्रियों की संख्या को देखते हुए अन्य शहरों के लिये भी यहां से फ्लाइट शुरू हो सकती है। पीएम नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम की तिथि फायनल होने का सभी को इंतजार है। वैसे बीजेपी ने भी इसके लिये तैयारियां शुरू कर दी है। इस समारोह में ग्वालियर‘-चंबल संभाग के काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना हैं। इसे देखते हुए यहां पार्किंग की व्यवस्थाओं को लेकर भी कवायद शुरू हो गयी है।
युद्ध स्तर पर चल रही है तैयारी
एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिये एयरपोर्ट पर पिछले 3 दिन से से डोम लगाने का काम शुरू हो चुका है। पहले 11 फरवरी को मोदी के ग्वालियर आगमन की संभावना थी। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चाहते हैं कि ग्वालियर नवनिर्मित एयरपोर्ट का शुभारंभ पीएम मोदी के हाथों से हो। सिंधिया लगातार इस नये एयर टर्मिनल की प्रगति का अवलोकन करते रहे हैं। पीएम मोदी के आगमन की संभावित तिथियों के आने के बाद यहां तैयारियां तेज हो गयी है। एयरटर्मिनल के पास ग्राउंड पर इस समारोह के लिये डोम लगाये जा रहे है। पुलिस का बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड समारोह स्थल पर जाकर समारोह स्थल का निरीक्षण कर रहा हैं।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24