• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Tuesday, Dec 24, 2024

योग दिवस के मौके पर जन्नत में पीएम मोदी.....कश्मीरी महिलाओं संग ली सेल्फी

by NewsDesk - 22 Jun 24 | 151

श्रीनगर । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धरती की जन्नत में मौजूद हैं। श्रीनगर में पीएम मोदी ने आम जनता के साथ योग किया। योग करने के बाद प्रधानमंत्री का अलग ही अंदाज देखने को मिला, उन्होंने कश्मीरी महिलाओं के साथ कुछ बातें की और इस पल को यादगार बनाने के लिए सेल्फी भी ली। मोदी को अपने बीच पाकर कश्मीरी महिलाएं बेहद खुश थी।

दरअसल प्रधानमंत्री शुक्रवार की सुबह 7,000 से अधिक लोगों के साथ डल झील के किनारे योग करने वाले थे, लेकिन बारिश के कारण कुछ बदलाव करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने एसकेआईसीसी हॉल में योगासन किया।

Updates

+