• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Dec 26, 2024

पीएम मोदी ऐसा भारत बना रहे हैं जहां न्याय भी धन पर निर्भर है: राहुल गांधी

by NewsDesk - 23 May 24 | 161

-गरीब को उसी मामले में दो साल जेल और अमीर को....

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि पीएम मोदी जिस तरह का भारत बना रहे हैं उसमें न्याय भी धन पर ही निर्भर है। उन्होंने पुणे रैश ड्राइविंग मामले के बारे में भी बात की जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और कहा कि एक अमीर परिवार के आरोपी के साथ कैसा व्यवहार किया गया (जमानत दे दी गई) जबकि उसी मामले में एक बस चालक या ऑटो चालक को दस साल जेल की सजा सुनाई गई थी। बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, ओला, उबर और ऑटो ड्राइवर...अगर वे गलती से किसी की हत्या कर देते हैं...तो उन्हें दस साल जेल की सज़ा होती है। लेकिन अगर एक अमीर परिवार का 17 साल का लड़का शराब के नशे में पॉर्श कार चला रहा है और दो लोगों की हत्या कर देता है, तो उसे एक खास तरीके से लिखने के लिए कहा जाता है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी से पूछा गया कि क्या दो भारत बन रहे हैं। एक अमीर लोगों का और दूसरा गरीबों का। उन्होंने जवाब दिया, क्या मुझे सभी लोगों को गरीब बना देना चाहिए। सवाल न्याय का है। अमीर और गरीब दोनों को न्याय मिलना चाहिए। सभी को न्याय मिलना चाहिए. इसीलिए हम अन्याय के खिलाफ लड़ रहे हैं। रविवार तड़के पुणे के कल्याणी नगर के पास एक लग्जरी कार और उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद हुई इस दुर्घटना में दो युवाओं की असामयिक मृत्यु हो गई। मृतकों के नाम अश्विनी कोष्टा और अनीश अवधिया थे।

Updates

+