- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Jan 05, 2025
by NewsDesk - 13 Mar 24 | 210
प्रधानमंत्री मोदी ने रखी वाणिज्यिक सेमीकंडक्टर फैब की आधारशिला
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को गुजरात में धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (डीएसआईआर) में सेमीकंडक्टर निर्माण सुविधा की आधारशिला रखी है। इसी के साथ भारत की सेमीकंडक्टर विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में देश ने एक एक महत्वपूर्ण प्रगति के लिए पहला कदम आगे बढ़ाया है। पीएम मोदी ने यहां कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। हम उज्जवल भविष्य की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि आज देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। आज, हम भी एक इतिहास लिख रहे हैं और उज्ज्वल भविष्य की तरफ मजबूत कदम बढ़ा रहे हैं। पीएम मोदी ने बताया कि इस अभूतपूर्व अवसर पर साठ हजार से ज्यादा शिक्षण संस्थान, यूनिवर्सिटीज, कॉलेज के छात्र-छात्राएं जुड़े हुए हैं। भविष्य के भारत के असली स्टेकहोल्डर यही नौजवान हैं। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास से परिपूर्ण युवा देश का भाग्य बदल देता है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कार्यक्रम से जुड़े सभी छात्रों का स्वगात किया और आगे कहा कि 21वीं सदी टेक्नॉलजी ड्रिवेन सेंचुरी है। ऐसे में सेमीकंडक्टर के बिना इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। यह भारत को आधुनिकता की तरफ ले जाने में एक सामार्थ्य पैदा करेगी। उन्होंने कहा कि यह इंडस्ट्री 4.0 क्रांति के लिहाज से आगे बढ रही है और हम एक पल भी गवाना नहीं चाहते हैं। यहां पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर मिशन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही न्यूक्लियर, और स्पेस पॉवर से परिपूर्ण है और अब वह दिन दूर नहीं जबकि सेमीकंडक्टर का कॉमर्शियल उत्पादन कर सकेंगे और आने वाले दिनों में भारत इस क्षेत्र में भी सुपर पॉवर बन जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि हमने इज ऑफ डूइंग बिसनेज को बढ़ावा दिया है, जिसके तहत भारत में निवेशकों के लिए एफडीआई के नियमों को भी आसान कर दिया है। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल, केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24