- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Dec 22, 2024
by NewsDesk - 06 Sep 24 | 95
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी सिंगापुर और ब्रुनेई की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली लौट आए हैं। उन्होंने अपने एक्स पर सिंगापुर यात्रा का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा सिंगापुर की मेरी यात्रा बहुत फलदायी रही है। यह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी और हमारे देश के लोगों को लाभ पहुंचाएगी। मैं सिंगापुर की सरकार और लोगों को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं।
इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग ने सिंगापुर के संसद भवन में मुलाकात की थी। बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की। इसके बाद, दोनों पक्षों ने डिजिटल तकनीक, सेमीकंडक्टर, कौशल विकास और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्रों में चार एमओयू पर हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी ने पीएम वोंग को भारत आने का निमंत्रण भी दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
पीएम मोदी ने एईएम होल्डिंग्स लिमिटेड की सेमीकंडक्टर सुविधा का भी दौरा किया। इस दौरान सिंगापुर के प्रधारमंत्री वोंग भी पीएम मोदी के साथ मौजूद थे। पीएम मोदी ने सिंगापुर की सेमीकंडक्टर कंपनियों को 11-13 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली सेमीकॉन इंडिया प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने इससे पहले सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुग रत्नम से भी मुलाकात की। पीएम की उनसे बातचीत कौशल विकास, स्थिरता, प्रौद्योगिकी, नवाचार और कनेक्टिविटी सहित प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित थी।
पीएम मोदी और पीएम वोंग ने भारत और सिंगापुर के साझा इतिहास, विश्वास और आपसी सम्मान पर आधारित दोस्ती की लंबी परंपरा और कई क्षेत्रों में व्यापक सहयोग की सराहना की। उन्होंने राजनीतिक, आर्थिक, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, और सांस्कृतिक संबंधों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और संतोष व्यक्त किया। भारत और सिंगापुर अगले साल राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मनाएंगे। इस पृष्ठभूमि में, दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय सहयोग को गहरा और व्यापक बनाने के लिए द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के उच्च स्तर तक ले जाने पर सहमति व्यक्त की।
बता दें कि सिंगापुर दौरे से पहले पीएम मोदी ब्रुनेई के आधिकारिक दौरे पर थे। पीएम मोदी ने बंदर सेरी बेगवान के इस्ताना नुरुल ईमान में ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- महामहिम सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया से मिलकर खुशी हुई। हम व्यापार संबंधों, वाणिज्यिक संबंधों का और विस्तार करने जा रहे हैं।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24