- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Monday, Dec 23, 2024
by NewsDesk - 24 Feb 24 | 190
-पीएम मोदी बोले-आप हमारे साथ सेल्फी लेना चाहते हैं लेकिन मैं आपके साथ फोटो खिंचवाने को बेताब हूं
वाराणसी । लोगों का दिल कैसे जीतना है ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर कोई नहीं जानता। पीएम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। यहां उन्होंने बीएचयू के एक कार्यक्रम में कहा कि बहुत लोगों की इच्छा होती है मेरे साथ फोटो लेने की, लेकिन आज मेरा मन है आपके साथ फोटो लेने की। लेकिन मैं जब तक यहां से जाता नहीं हूं किसी को खड़े नहीं होना है। ठीक है! मैं यहां से पीछे आऊंगा। हमारे सारे फोटोग्राफर मंच पर आ जाएंगे। सारे फोटो हम ले जाएंगे, आपका क्या होगा क्या होगा। आपको बताएंगे... आप नमो ऐप पर जाएंगे। अपने मोबाइल पर डाउनलोड कीजिए और एक बटन दबाएंगे तो मेरे साथ कहीं पर भी जितनी भी फोटो आपकी निकली है सब आपके पास एआई के द्वारा आ जाएगी। इससे समारोह में मौजूद लोगों के चेहरे खिल गए। पीएम मोदी ने कहा काशी के बाद अब अयोध्या भी निखर रहा है। जिस तरह वेदों का पाठ काशी में होता है इस संस्कृत में हमें कांची में सुनाई देना पड़ता है, जिन्होंने हजारों वर्षों से भारत को राष्ट्र के रूप में एक बनाए रखा है। अगले पांच वर्षों में देश सफलता के नए कीर्तिमान करेगा। यह मोदी की गारंटी है। गारंटी पूरा होने की गारंटी है। वाराणसी में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 10 वर्षों में विकास ने काशी को सींचा। बोले कि मैंने कहा था काशी विश्वनाथ धाम देश को निर्णायक भविष्य की ओर ले जाने के लिए फिर से राष्ट्रीय भूमिका में लौट रहा है। परिसर में देश भर के विद्वान आ रहे हैं। पीएम की गाड़ी के ठीक सामने कुत्ता आया। कुत्ते की वजह से गाड़ी की रफ्तार कम हुई। यह मामला लोगों में काफी चर्चा का विषय बना रहा। पीएम का काफिला बढ़ा और आवागमन शुरू हुआ तो नेवादा से ककरमत्ता पुल तक भीषण जाम लग गया है। जाम के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24