- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Friday, Dec 27, 2024
by NewsDesk - 10 Jun 24 | 111
-पहले हस्ताक्षर वाली फाईल लेकर आएगी किसानों के लिए खुशी
नई दिल्ली। तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में आए और सोमवार सुबह ही किसानों को खुश करने जैसा फैसला ले लिया। दरअसल 10 जून को सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे पीएम मोदी ने अपना कार्यभार संभाला है और इसी के साथ अपना पहला आदेश भी जारी कर दिया है। उन्होंने जिस पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं वह किसानों के लिए खुश खबरी लेकर आने वाली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच सबसे पहले कार्यभार ग्रहण किया। इसी के साथ पीएम मोदी एक्शन मोड में आते हुए सबसे पहले िकसान सम्मान निधि वाली फाइल पर हस्ताक्षर कर किसानों को खुश करने जैसा कार्य कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने 09 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और 10 जून को सबसे पहले किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस आदेश से देश के करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा और करीब 20000 करोड रुपए किसानों को बांटे जाएंगे। इस फाइल पर प्रधानमंत्री मोदी ने हस्ताक्षर करने के फौरन बाद ही कहा, कि हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित ही है कि कार्यभार संभालते ही सबसे पहली फाइल किसान कल्याण से जुड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि हम आने वाले वक्त में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और अधिक कार्य करना चाहते हैं।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24