• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

PM मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं

by NewsDesk - 19 Aug 24 | 137

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए अपने एक्स एकाउंट पर लिखा कि यह पावन पर्व सभी के रिश्तों में नयी मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए। मोदी ने कहा, समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नयी मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए। हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के प्यार एवं पवित्र रिश्ते को और गहरा करता है। अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनें जहां अपने भाइयों की सफलता की प्रार्थना करती हैं, वहीं भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं।

Updates

+