- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Dec 22, 2024
by NewsDesk - 27 Dec 23 | 295
नई दिल्ली। भारत मंडपम में आज आयोजित हुए वीर बाल दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल हुए. इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश आज वीर साहिबजादों की याद कर रहा है. वीर बाल दिवस शौर्य की याद दिलाता है. जब अन्याय और अत्याचार का दौर था, तब भी हमने निराशा को पल भर के लिए भी हावी नहीं होने दिया. हम भारतीयों ने स्वाभिमान के साथ अत्याचारियों का सामना किया. हमारे पूर्वजों ने सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने उन्होंने अपनों के लिए जीने के बजाय देश के लिए मरना पसंद किया. आज हम अपनी विरासत पर गर्व कर रहे हैं. देश गुलामी की मानसिकता से बाहर निकल रहा है. हमें पंच प्रणों पर चलना होगा.
आने वाले 25 साल हमारी युवाशक्ति के लिए बहुत बड़ा अवसर लेकर आ रहे हैं। भारत का युवा किसी भी क्षेत्र में, समाज में पैदा हुआ हो उसके सपने असीम हैं। इन सपनों को पूरा करने के लिए सरकार के पास स्पष्ट रोड मैप है, स्पष्ट विजन है, स्पष्ट नीति है ये बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर बालदिवस के आयोजन के दौरान कही। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत काल में वीर बाल दिवस के रूप में नया अध्याय शुरु हुआ है. पिछले साल देश ने पहली बार वीर बाल दिवस मनाया था . पूरे देश ने भाव विभोर होकर साहेबजादे को सुना था. वह भारतीयता की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने का प्रतीक हैं. पीएम ने कहा कि शौर्य की पराकाष्ठा के लिए कम आयु मायने नहीं रखती. माता गुजरी और गुरु गोविंद जी और उनके चारो साहिबजादों को राष्ट्र श्रद्धांजलि अप्रित करता है. इसके साथ ही पीएम ने दीवान टोडर मल और मोती लाल नेहरा को भी याद किया.
पीएम ने कहा कि वीर बाल दिवस अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मनाया जाने लगा है. साहेबजादों को अब दुनिया जानेंगी. उन्होंने कहा कि चमकौर और सरहिंद की लड़ाई इतिहास में मिसाल है. जब अन्याय और अत्याचार का घोर अंधकार था, तब भी निराशा को हावी नहीं होने दिया. हर आयु के हमारे पूर्वजों ने सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने अपने लिए जीने के बजाए मिट्टी के लिए मरना पसंद किया. उन्होंने कहा कि आज देश गुलामी की मानसिकता से बाहर निकल रहा है. आज के भारत के लिए साहिबजादों का बलिदान प्रेरणा है.वीर बाल दिवस के मौके पर सरकार नागरिकों विशेषकर छोटे बच्चों को साहिबजादों के साहस की कहानी बता रही है. साहबजादों बाबा जोरावर सिंह और फतेह सिंह के जीवन और बलिदान पर एक डिजिटल प्रदर्शनी देशभर के स्कूलों और बाल देखभाल संस्थानों में प्रदर्शित की जा रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री के सामने गतका समेत तीन मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया.
मातृभूमि की रक्षा के लिए जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने अपना बलिदान दिया
1704 में औरंगजेब और गुरु गोविंद सिंह के बीच युद्ध छिड़ा था. गुरु गोविंद सिंह के चार बेटे थे, जिनको साहेबजादे कहा जाता था. चमकौर की लड़ाई में गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्र साहिबजादा अजीत सिंह और जुझार सिंह शहीद हो गए जबकि महज 7 साल 9 महीने के जोरावर सिंह, पांच साल के फतेह सिंह और माता गुजरी बिछड़ गए. बाद में इनको सरहिंद के नवाब ने पकड़ कर कैद कर लिया. लेकिन स्वधर्म न छोड़ने और मातृभूमि की रक्षा के लिए जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने अपना बलिदान दे दिया. इस दिन को याद करने के लिए पिछले साल प्रधानमंत्री मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी.
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24