• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी करें प्रभावी कार्यवाही: SP ग्वालियर

by NewsDesk - 29 Jul 24 | 163

ग्वालियर। आज पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(IPS) द्वारा शहर के समस्त थाना प्रभारियों की गंभीर अपराधों, सम्पत्ति संबंधी, महिला संबंधी तथा एससी/एसटी के लंबित अपराधों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने थानावार लंबित गंभीर अपराधों जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार की समीक्षा की और उनके लंबित रहने का स्पष्ट कारण जाना तथा उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। 

उन्होने लंबित अपराधों की थाना स्तर पर नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी थाना प्रभारियों को दिये और कहा कि लंबित अपराधों का समयसीमा में निकाल कर न्यायालय में चालान पेश किया जाए। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी चेकिंग करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। अपराध समीक्षा बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) षियाज़ के.एम.(भापुसे), समस्त सीएसपी एवं शहर के थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने कहा कि अनावश्यक रूप से लंबित हत्या, हत्या का प्रयास, महिला संबंधी अपराधों एवं एससी/एसटी के अपराधों के निराकरण के लिये यथासंभव ईमानदारी से प्रयास किये जाए और प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही की जावे। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने थानावार लंबित अपराधों की समीक्षा की और प्रत्येक अपराध का स्टेटस जाना और गंभीर अपराधों के अनावश्यक रूप से लंबित प्रकरणों का समयसीमा में निकाल न होने पर असंतोष जाहिर करते हुए उनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। 

उन्होंने कहा कि अपराधों को अनावश्यक लंबित रखना गंभीर बात है इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पुराने लंबित प्रकरणों के निकाल के लिये गंभीरता से प्रयास किये जाने की जरूरत है। थाना प्रभारी लंबित अपराधों के निकाल के लिये थाना स्तर पर विवेचकों की साप्ताहिक बैठक लेकर मॉनिटरिंग कर अधिक से अधिक लंबित अपराधों का निकाल करने का प्रयास करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सम्पत्ति संबंधी अपराधों की बरामदगी के तुलनात्मक चार्ट का भी अवलोकन किया और कुछ थाना प्रभारियों द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों में की गई अच्छी कार्यवाही की सराहना करते हुए अन्य को भी प्रकरणों का निकाल कर बरामदगी बढ़ने हेतु निर्देशित किया गया। 

उन्होने बैठक में एससी/एसटी के लंबित प्रकरणों के निकाल हेतु अभियान चलाकर निराकरण करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया और सीएसपी को अपने-अपने अधीनस्थ थानों में एससी/एसटी के लंबित प्रकरणों के निकाल हेतु नियमित समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये चोरी के स्पॉट चिन्हित किये जाए और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक कर वाहन चोरों को चिन्हित किया जाए तथा क्षेत्र में लगातार चेकिंग की जाकर चोरी गये वाहनों की बरामदगी हेतु प्रभावी प्रयास किये जाए। 

उन्होने कहा कि क्षेत्र में क्राईम कन्ट्रोल करना थाना प्रभारी का दायित्व है इसके लिए उन्हें अपने-अपने क्षेत्र के पुराने एवं आदतन अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी वर्तमान की गतिविधियों पर निगरानी रखनी चाहिए कि वह पुनः किसी अपराध में संलिप्त तो नही हो रहे हैं। बीट आरक्षक को भी टास्क दिया जाना चाहिए कि वह अपने क्षेत्र में निवासरत अपराधियों, होटल, लॉज, बार, पब, बैंक आदि की नियमित चेकिंग करे। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही करें और फील्ड में पुलिस फोर्स की अधिक से अधिक उपस्थित दिखनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने कहा कि अवैध शराब, अवैध हथियार, मादक पदार्थ तथा जुआ-सट्टा के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जावे।

Updates

+