• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

MP में सियासी पारा हाई! सिंधिया, दिग्विजय समेत ये दिग्गज आज भरेंगे नामांकन

by NewsDesk - 16 Apr 24 | 187

लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई है। पहले चरण के चुनाव में अब 2 दिन शेष बचे हैं, वहीं तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं. आज ज्योतिरादित्य सिंधिया , दिग्विजय सिंह समेत कई दिग्गज नामांकन भरने जा रहे हैं। इस दौरान वे नामांकन रैली निकालकर दिम दिखाएंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में अमित शाह के इस खास दौरे पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

 

राजगढ़ लोकसभा सीट पर सियासत गरमाई हुई है। दरअसल, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की वजह से ये सीट देशभर में सुर्खियों में हैं. कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह आज राजगढ़ से नामांकन भरेंगे। दिग्विजय सिंह नामांकन भरने से पहले खिलचीपुर रोड पर स्थित मां जालपा शक्ति पीठ की पूजा-अर्चना करेंगे, इसके बाद 11:30 बजे कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन फॉर्म दाखिल करेंगे. वहीं भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर भी आज ही नामांकन भरेंगे।

 

ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुना से नामांकन भरने जा रहे हैं। नामांकन भरने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हनुमान टेकरी पहुंचकर पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। सिंधिया नामांकन से पहले रोड शो करते हुए दम दिखाएंगे। उनके रोड शो में मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

 

Updates

+