• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Jan 08, 2025

बिहार में परिवारवाद की राजनीति हाशिये पर पहुंची : PM मोदी

by NewsDesk - 03 Mar 24 | 613

-औरंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने शिरकत की

औरंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दौरे के दौरान महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए की शक्ति बढ़ी तो बिहार से परिवारवाद की राजनीति हाशिए पर जाने लगी। परिवारवाद की राजनीति विरासत में पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है लेकिन मां-बाप के कार्यों का जिक्र करने की फिर हिम्मत नहीं होती।

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को विशेष विमान से बिहार के गया एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी गया से सीधे औरंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। औरंगाबाद की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मगही भाषा में कहा, कि विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर, उम्गेश्वरी माता और देव कुंड के इ पवित्र भूमि के हम नमन करीत ही! इसी के साथ उन्होंने कहा कि बिहार में गंगा नदी पर छह लेन वाले पुल की आधारशिला रखी गयी है, जिसे पटना रिंग रोड के एक हिस्से के रूप में विकसित किया जाएगा। दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में नमामि गंगे के तहत बारह परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान दिए जाने का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि एनडीए की शक्ति बढ़ने के बाद बिहार में परिवारवादी सियासत हाशिए पर जाने लगी है। परिवारवाद वाली राजनीति की विरासत से पार्टी और कुर्सी तो मिल जाती है लेकिन मां-बाप के कार्यों का जिक्र करने की हिम्मत नहीं होती है। इस दौरान पीएम मोदी ने महागठबंधन पर भी खूब निशाना साधा और कहा कि ये लोग तो लोकसभा का चुनाव भी नहीं लड़ना चाह रहे हैं। यह सब आप लोगों के विश्वास का ही परिणाम है। पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार विकास का उत्सव मना रहा है इसलिए आप सभी अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट को जलाइए और विकास का उत्सव मनाइए।

-हम ही गायब हो गए थे: नीतीश कुमार

इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के आने से हमें खुशी हुई है और हमें भरोसा है कि पीएम आगे भी आते रहेंगे। इसी बीच सीएम नीतीश ने कहा कि बीच हम ही गायब हो गए थे, लेकिन अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले हैं। हम रहेंगे आपके साथ और आप 400 सीट जीतेंगे। गौरतलब है कि पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार बिहार में 18 महीने बाद मंच साझा कर रहे थे।

Updates

+