• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

गांव, किसानी और फसल से जुड़ा है भारत का हर त्यौहार : PM मोदी

by NewsDesk - 14 Jan 24 | 277

 

-पोंगल पर्व समारोह में शा‎मिल होकर प्रधानमंत्री ने दी देशवा‎सियों को बधाई

 

दिल्ली । पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा है ‎कि भारत का हर त्यौहार गांव, किसानी और फसल से जुड़ा है। पोंगल का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा ‎कि पोंगल पर्व में ताज़ी फसल को भगवान के चरणों में समर्पित करने की परंपरा है। इस पूरे उत्सव के केंद्र में हमारे अन्नदाता, हमारे किसान हैं। भारत का हर त्यौहर किसी न किसी रूप में गांव, किसानी और फसल से जुड़ा होता है। पीएम ने कहा ‎कि मुझे खुशी है कि सुपरफूड को लेकर देश, दुनिया में नई जागृति आई है। पीएम मोदी ने रविवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण और मत्स्यपालन राज्य मंत्री एल मुरुगन के आवास पर आयोजित पोंगल समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान पुडुचेरी की उपराज्यपाल और तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन भी मौजूद रहीं। पीएम मोदी ने कहा ‎कि साथियों यहां मुझे, मेरे कई परिचित चेहरे नजर आ रहे हैं। पिछले साल भी हम सब के अवसर पर मिल चुके हैं। मैं मुरुगन जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे इस अदभुत आय़ोजन में शामिल होने का अवसर दिया। मुझे ऐसा लग रहा है कि जैसे मैं अपने दोस्तों या परिजनों के साथ उत्सव मना रहा हूं।

उन्होंने संत तिरुवर के हवाले से कहा कि अच्छी फसल, पढ़े लिखे व्यक्ति और इमानदार व्यापारी ये तीनों मिलकर राष्ट्र निर्माण करते हैं। संत ‎तिरूवर ने राजनेताओं का उल्लेख नहीं किया है। श्री अन्न का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि सुपर फूड को लेकर देश और दुनिया में नई जागृत्ति आई है। हमारे बहुत सारे नौजवान मिलेट्स, श्री अन्न को लेकर कई स्टार्ट अप शुरू कर रहे हैं। हम श्री अन्न को प्रमोट करते हैं तो इससे जुड़े 3 करोड़ किसानों को फायदा होता है। पोंगल के अवसर पर तमिल महिलाएं अपने घर के बाहर डिजाइन बनाती हैं, जिसमें आटे से डॉट्स बनाती हैं और बाद में डॉट्स को कॉलम से जोड़ती हैं और हर कॉलम का अपना अलग महत्व है।

 

पीएम ने कहा ‎कि भारत देश और उसकी विविधता भी इसके कॉलम जैसी है। जब देश का कोना-कोना एक दूसरे से भावात्मक रूप से जुड़ता है तो हमारी नई ताकत उत्पन्न होती है। बीते समय में काशी और सौराष्ट्र संगमम जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन शुरू हुए हैं। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में हमारे तमिल भाई बहन उत्साह से हिस्सा लेते हैं। पीएम ने कहा ‎कि यह पोंगल का त्योहार एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करता है और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

Updates

+