• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

सुप्रीम कोर्ट की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति ने किया नए झंडे और प्रतीक चिन्ह का अनावरण

by NewsDesk - 02 Sep 24 | 133

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित जिला न्यायपालिका राष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के नए झंडे और प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया। सुप्रीम कोर्ट के इस नए झंडे में अशोक चक्र, सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग और भारत के संविधान की कॉपी को प्रदर्शित किया गया है। नया झंडा कई डिजाइनों में उपलब्ध होगा, जिसमें क्रॉस टेबल फ्लैट, सिंगल टेबल फ्लैग, पोल फ्लैग, लकड़ी के फ्रेम में उपलब्ध होगा जो विविध सेटिंग्स में इसकी उपस्थिति सुनिश्चित करेगा।

सुप्रीम कोर्ट के नए झंडे और प्रतीक चिन्ह का एनआईएफटी दिल्ली ने डिजाइन किया है। इस झंडे पर संस्कृत में यतो धर्मस्ततो जय श्लोक लिखा है, जिसका अर्थ जहां धर्म है वहां विजय है। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने राष्ट्रपति का आभार जताया और उन्हें विशेष हरित उपहार भेंट किया। इस मौके पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के यादगार यात्रा को श्रद्धांजलि के रूप में दिल्ली के सेंट्रल रिज रिजर्व वन एरिए में 12 स्वदेशी किस्मों के 75 पौधे लगाए हैं। ये सभी पौधे सुप्रीम कोर्ट के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति को समर्पित किए गए जो सादगी और विनम्रता के ज्वलंत उदाहरण राष्ट्रपति के सम्मान का प्रतीक है।

Updates

+