- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Monday, Dec 23, 2024
by NewsDesk - 07 Mar 24 | 235
ग्वालियर में एयर टर्मिनल के उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं नागर विमानन मंत्री सिंधिया होंगे शामिल
मंत्री द्वय सिलावट व तोमर ने उदघाटन समारोह की तैयारियों का लिया जायजा
दिए निर्देश व्यवस्था ऐसी हों जिससे लोग सुविधाजनक तरीके से निर्धारित स्थल पर पहुँच सकें
ग्वालियर : ग्वालियर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 10 मार्च को एयर टर्मिनल का वर्चुअल उदघाटन प्रस्तावित है। यहाँ ग्वालियर में एयर टर्मिनल के उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय नागर विमानन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को एयर टर्मिनल पहुँचकर उदघाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
इस अवसर पर नगर निगम सभापति मनोज तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं एसडीएम मुरार अशोक चौहान व ग्वालियर सिटी अतुल सिंह और अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
तैयारियों का जायजा लेने के दौरान मंत्री द्वय सिलावट व तोमर ने निर्देश दिए कि एयर टर्मिनल के उदघाटन की व्यवस्थाओं को इस प्रकार से अंतिम रूप दें, जिससे लोग सुविधाजनक तरीके से निर्धारित स्थल पर पहुँच सकें। पार्किंग की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के नजदीक की जाए, जिससे लोगों को कम से कम दूरी तय करनी पड़े। साथ ही शहर का आवागमन भी बाधित न हो। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पेयजल इत्यादि की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24