- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Monday, Dec 23, 2024
by NewsDesk - 22 Jan 24 | 310
गुवाहाटी । कांग्रेस नेता राहुल गांधी को असम के नागांव में श्रीश्री शंकर देव सत्र मंदिर में कथित तौर पर जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इससे नाराज गांधी वहीं धरने पर बैठ कए और एक सुरक्षा अधिकारी से कहा ‘क्या मामला है भाई? क्या मैं जाकर बैरिकेड्स देख सकता हूं? मैंने ऐसी क्या गलती की है कि मुझे मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई?’ बतला दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम पहुंची है। ऐसे में राहुल गांधी बोर्दोवा थान पर गए तो उन्हें बाहर ही रोका गया। क्योंकि वहां कि प्रबंधन समिति का कहना है कि राहुल गांधी अपराह्न तीन बजे के बाद ही वहां जाए न कि अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जाए। राहुल गांधी ने असम के नगांव स्थित मंदिर में जाने से रोके जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्राधिकारियों से पूछा कि ‘क्या अब यह प्रधानमंत्री मोदी तय करेंगे कि मंदिर में कौन जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ‘हम कोई समस्या पैदा नहीं करना चाहते, केवल मंदिर में पूजा करना चाहते हैं।’ प्राधिकारियों ने असम के नगांव में शंकरदेव मंदिर में स्थानीय सांसद, विधायक को राहुल गांधी के बिना जाने की अनुमति दी। इस मामले पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘राहुल गांधी वहां जाना चाहते थे। हम 11 जनवरी से कोशिश कर रहे थे और हमारे दो विधायकों ने इसके लिए प्रबंधन से मुलाकात की थी। हमने कहा था कि हम 22 जनवरी को सुबह 7 बजे वहां आएंगे। हमें बताया गया था कि हमारा स्वागत किया जाएगा। लेकिन कल, हमें अचानक बताया गया कि हम दोपहर 3 बजे से पहले वहां नहीं आ सकते।’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह राज्य सरकार का दबाव है। हम वहां जाने की कोशिश करेंगे लेकिन दोपहर तीन बजे के बाद वहां जाना बहुत मुश्किल है। क्योंकि हमें अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी।’
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24