• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Dec 28, 2024

जगदीप धनखड़ की मिमिक्री मामले में बोले Rahul Gandhi

by NewsDesk - 21 Dec 23 | 263

-150 सांसदों के निलंबन पर कोई चर्चा क्यों नहीं

नई दिल्ली । टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा संसद परिसर में राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने के मामले में राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, वहां सांसद बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। वीडियो मेरे फोन में है। मीडिया इसे दिखा रहा है। किसी ने कुछ नहीं कहा है। हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है, लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है। अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं। हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं। लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं।

इस मिमिक्री पर उपराष्ट्रपति ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह हास्यास्पद और अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना का वीडियो बना रहा है। दरअसल, जब कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति की नकल उतार रहे थे तो उस वक्त राहुल गांधी अपने मोबाइल से उनकी वीडियो बना रहे थे। राहुल गांधी के इस रवैये को लेकर अब भाजपा नेता कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

Updates

+