- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Tuesday, Dec 24, 2024
by NewsDesk - 23 Jun 24 | 151
नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-स्नातक में कथित अनियमितताओं से जुड़े विवाद के बीच कहा है कि वह संसद के आगामी सत्र में इस विषय को व्यक्तिगत रूप से उठाएंगे। उन्होंने नीट परीक्षा के कुछ अभ्यार्थियों के साथ बातचीत से संबंधित वीडियो में यह टिप्पणी की।
राहुल गांधी ने अभ्यर्थियों से मुलाकात के वीडियो के साथ पोस्ट में कहा, नीट देने वाले हज़ारों छात्र अपने परिवारों के साथ भयंकर गर्मी में सड़क पर हैं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप-चाप तमाशा देख रहे हैं। उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि संघर्ष में सड़क से लेकर संसद तक इंडिया आपके साथ है। उन्होंने में कहा, अगर सरकार आपकी (छात्र) रक्षा नहीं कर सकती, तब विपक्ष आपकी रक्षा करेगा। मैं व्यक्तिगत रूप से यह मुद्दा संसद में उठाऊंगा और सरकार पर पूरा दबाव डालने का काम करुंगा। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पोस्ट किया, भाजपा राज में शिक्षा माफिया को भ्रष्टाचार की खुली छूट है। 7 वर्षों में 70 पेपर लीक हुए हैं और 2 करोड़ युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हुआ है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24