• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

लोकसभा स्पीकर के चुनाव में दिखी राहुल गांधी की नेता प्रतिपक्ष वाली ताकत

by NewsDesk - 27 Jun 24 | 194

नई दिल्ली । 18वीं लोकसभा की शुरुआत से ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नए तेवर में दिखाई दे रहे हैं। आम चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन का क्रेडिट राहुल गांधी को मिल रहा है। लोकसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाया है लोकसभा में नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की सदन में पूछ परख किस तरह बढ़ गई, इसकी एक बानगी बुधवार को लोकसभा स्पीकर के चुनाव के दौरान दिखाई दी। दरअसल बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र सहित सत्ताधारी एनडीए गठबंधन ने स्पीकर पोस्ट के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखकर सर्वसम्मति से उन्हें चुनने की अपील की। पीएम मोदी के प्रस्ताव के बाद विपक्षी उम्मीदवार के.सुरेश ने नाम वापस लिया। इसके बाद बिरला फिर से निर्विरोध लोकसभा अध्यक्ष चुन लिए गए। इसके बाद संसदीय परंपरा के अनुसार लोकसभा के नवनिर्वाचित स्पीकर बिरला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके आसन तक ले गए। इस दौरान लोकसभा में जो दृश्य दिखा, उससे राहुल गांधी की बढ़ हुई ताकत को दिखाता है। दरअसल पीएम मोदी जब बिरला को मंच पर खड़े थे, तब बतौर नेता विपक्ष भी उनके साथ ही मौजूद थे।

 

लोकसभा में पीएम मोदी ने स्पीकर बिरला से हाथ मिलाकर सबसे पहले अभिवादन किया। इस बीच राहुल गांधी भी वहां पहुंचते तब पीएम मोदी उन्हें भी आगे आने का संकेत देते हैं। इसके बाद राहुल गांधी आकर बिरला से हाथ मिलाते हैं और फिर वे उन्हें साथ लेकर स्पीकर के आसन तक ले जाते हैं। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री किरेन रीजीजू उनके पीछे-पीछे चल रहे थे। इसके बाद लोकसभा में स्पीकर के आसन पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक फिर बिरला को शुभकामनाएं दीं। फिर राहुल गांधी ने भी नए स्पीकर को शुभकामनाएं दी और इसके बाद केंद्रीय मंत्री रीजीजू ने भी बिरला से हाथ मिलाया।

Updates

+