• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

राहुल बोले- प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम मोदी-आरएसएस का फंक्शन

by NewsDesk - 17 Jan 24 | 315

मुझे धर्म का फायदा नहीं उठाना, हम सभी धर्मों के साथ

 

कोहिमा । राहुल गांधी ने कहा कि 2 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम मोदी-आरएसएस का फंक्शन है। आरएसएस और बीजेपी ने 22 तारीख को इलेक्शन फ्लेवर दे दिया है। कांग्रेस प्रेसिडेंट ने इसी वजह से वहां पर जाने से इनकार किया है। हम सभी धर्मों के साथ हैं। कांग्रेस से जो भी जाना चाहे वो जा सकता है।

राहुल ने ये बातें भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तीसरे दिन मंगलवार को कहीं। राहुल गांधी ने कोहिमा (नगालैंड) के विश्वेमा गांव से यात्रा की शुरुआत की। इंडिया में सीट शेयरिंग को लेकर राहुल ने कहा कि अलायंस चुनाव लड़ेगा और जीतेगा। सीट शेयरिंग को लेकर हमारी बातचीत जारी है। ज्यादातर जगह आसान है, कुछ एक जगह पर थोड़ा मुश्किल है, लेकिन सीट शेयरिंग की मुद्दा हम आसानी से सुलझा लेंगे। बिहार सीएम नीतीश कुमार को इंडिया के संयोजक बनाए जाने को लेकर ममता बनर्जी की नाराजगी पर राहुल ने कहा- छोटी-छोटी समस्या हैं, जो दूर हो जाएंगी। हम सभी में समन्वय है।

Updates

+