• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Dec 26, 2024

दिल्ली- एनसीआर में धूल भरी आंधी के बाद बारिश, कई उड़ानें भी प्रभावित

by NewsDesk - 11 May 24 | 261

नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चल रही है। कई जगह बिजली भी कड़क रही है। मौसम के बदलते मिजाज से इस बात की आशंका जताई जा रही है की जल्द ही तेज बारिश हो सकती है। कई जगह बादलों की गरज सुनाई दे रही है। इसी के साथ तापमान में गिरावट आई है। दिल्ली में अचानक से मौसम में बदलाव आया है। यहां मौसम काफी सुहाना हो गया है। धूल भरी आंधी के साथ काफी तेज रफ्तार से हवाएं चल रही है। कई जगह बिजली भी कड़क रही है। मौसम के बदलते मिजाज से इस बात की आशंका जताई जा रही है की जल्द ही तेज बारिश हो सकती है। कई जगह बादलों की गरज सुनाई दे रही है। इसी के साथ तापमान में गिरावट आई है। बता दें कि मौसम खराब हो जाने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाली नौ उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। अधिकारियों ने जानकारी दी कि दिल्ली आने वाली कुछ उड़ानों को जयपुर भेज दिया गया है। वहीं मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी के मद्देनजर लोगों को घरों के अंदर ही रहने और अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी। आईएमडी ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि लोग घरों के अंदर ही रहें, अपनी खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें। आईएमडी ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रुकने और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी। मई का महीना शुरू होते ही लोगों को अक्सर यही शिकायत रहती है की काश कहीं बारिश की एक बूंद गिर जाए और इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल जाए। तो दिल्ली वालों की ये दुआ आज कुबूल हो गई। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की देर रात मौसम ने पलटी मारी। धूल भरी आंधी के साथ काफी जोर से हवा चली। साथ ही कई जगह बिजली कड़कने की आवाजों से भी लोग थर्रा गए। काले बादलों ने आसमान को घेर लिया और बहुत तेज हवा के साथ बारिश की बूंदे गिरी तो लगा मानो जैसे किसी ने तीर मारा हो। बाहर का नजारा ऐसा था की हर तरफ केवल धूल ही धूल दिखाई दे रही थी।

Updates

+