• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

पीएम मोदी की अपील पर रकुल और जैकी ने बदला शादी का स्थान

by NewsDesk - 08 Feb 24 | 338

मुंबई । पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के चलते एक्टर रकुल व जैकी ने अपनी शादी का स्थान बदलकर भारत कर ‎लिया है। बता दें ‎कि पीएम ने लोगों से भारत के भीतर शादी का आयोजन करने का आह्वान ‎किया है। इसके बाद बॉलीवुड एक्टर-प्रॉड्यूसर जैकी भगनानी और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने डेस्टिनेशन वेडिंग बदल दिया है। यह कपल अगले महीने 21 फरवरी को गोवा में शादी के बंधन में बंधने वाला है। दोनों ने मूल रूप से विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना बनाई थी, लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के चलते आखिरी समय में भारत में शादी करने का फैसला लिया। जल्द ही शादी करने वाले कपल के एक करीबी सूत्र ने बताया ‎कि रकुल और जैकी ने शुरुआत में अपनी शादी मिडिल ईस्ट में करने की योजना बनाई थी।

उनका वेडिंग वेन्यू भी फिक्स हो चुका था। ले‎किन दिसंबर में भारतीय प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद रकुल और जैकी ने अपनी योजनाओं में बदलाव किया और डेस्टिनेशन वेडिंग की लोकेशन इंडिया में ही रखी है। सूत्र ने आगे कहा, काफी कुछ तय होने के बावजूद कपल ने देश के प्रति अपने प्रेम और इसकी बढ़ती अर्थव्यवस्था में योगदान करने की इच्छा से प्रेरित होकर यह फैसला लिया है। बता दें ‎कि भारत में शादी का आयोजन आर्थिक लक्ष्यों के अनुरूप है, जिससे स्थानीय विवाह उद्योग को भी बढ़ावा मिलता है।

Updates

+