• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

प्रभास की ‎फिल्म स्पिरिट में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना

by NewsDesk - 15 Feb 24 | 266

मुंबई । ब्लॉकबस्टर ‎फिल्म सलार देने वाले अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी अगली फिल्म स्पिरिट को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। वहीं र‎श्मिका मंदाना भी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं। बता दें ‎कि गत वर्ष 900 करोड़ से ज्यादा कमाई देने वाली एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अभिनेता और निर्देशक का यह मिलन बॉक्स ऑफिस पर एक और एक हजार करोड़ी फिल्म देने की तैयारी में है। वांगा के ‎निर्देशक इन दिनों तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं। उनमें से एक फिल्म एनिमल का सीक्वल एनिमल पार्क है, जिसमें वे एक बार फिर से रणबीर कपूर के साथ काम करेंगे, दूसरी फिल्म स्पिरिट है, जिसमें प्रभास हैं और तीसरी अनाम फिल्म के लिए उन्होंने अल्लू अर्जुन के साथ हाथ मिलाया है। ताजा समाचारों के अनुसार प्रभास अभिनीत स्पिरिट में एनिमल फेम रश्मिका मंदाना की एंट्री हो गई है। इसका बजट ‘एनिमल’ से चार गुना ज्यादा 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

संदीप रेड्डी वांगा बड़े स्केल पर ‘स्पिरिट’ को बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। ‘एनिमल’ के बाद वो किसी भी तरह का रिस्क लेने को तैयार नहीं हैं। इसी बीच रश्मिका मंदाना की ‎फिल्म में एंट्री की खबर सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें ‎फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। ये पहली बार होगा, जब प्रभास और रश्मिका मंदाना बड़े पर्दे पर साथ काम करते नजर आएंगे। ‘स्पिरिट’ को लेकर अब तक रश्मिका मंदाना, प्रभास या फिर निर्देशक की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन प्रभास के अपोजिट में दो नामों की काफी वक्त से चर्चा थीं। रश्मिका के अलावा दूसरा नाम कियारा आडवाणी का है।

Updates

+